इस कहानी की शुरुआत होती है नेपाल काठमांडू और यहां पर से दिखाया जाता है की एक बहुत पुरानी लाइब्रेरी है और उस लाइब्रेरी के अंदर एक आदमी आता है इसका नाम होता है "काईसेलियस" और इसके साथ उसके कुछ लोग भी होते हैं  |और वहां पहुंचने के बाद वहां के  लाइब्रेरियन को मार देता है और वहां पर किताब भी होती है यह किताब से कुछ पन्ने फाड़ते हैं तभी वहां पर एक  साया आता है जिसने अपना चेहरा छुपाया होता है और उस साय के आने के बाद यह सब वहां से भागना शुरू कर देते हैं  |  
"काईसेलियस"  अपने जादू से एक अग्नि चक्र बनाता है और उस अग्नि चक्र से यह सब एक शहर में पहुंच जाते हैं और वह साया भी उनका पीछा करते-करते वहां पहुंच जाता है और वह साया भी अपनी जादू से वहां पर एक कांच की एक दुनिया बनाता है । और उसके बाद वहां पर जितनी भी इमारतें होती है वह सब की सब उस साये के हिसाब से उसके इशारों पर नाचना शुरू कर देती है ।  वह साया इन सब को मारने वाला था उनसे वह पन्ने छीनने वाला था तभी काकाईसेलियस एक बार फिर से अग्नि चक्र बनाता है और अपने बचे हुए साथियों के साथ वहां से निकल जाता है अब जो यह साया होता है यह एक लेडी होती हैं जिन्हें सब गुरु मां कहते हैं और आज काईसेलियस के पास जितनी भी सक्तिया होती है  वह सभी गुरु मां ने ही सिखाई होती थी । 
लेकिन वह उन्हें धोखा देकर भाग जाता है और बुरी शक्तियों के साथ मिल जाता है और अब उसने एक बेशकीमती प्राचीन किताब के कुछ पन्ने चुरा लिए जिसका परिणाम बहुत घातक हो सकता है वहीं दूसरी तरफ न्यूयॉर्क शहर में एक डॉक्टर को दिखाता है इस डॉक्टर का नाम Dr. Strange ये एक न्यूरोसर्जन होते है और इतने बेहतरीन डॉक्टर होते है कि इन्होंने अपनी ज़िंदगी मे operation करके ऐसे ऐसे लोगो को ज़िन्दगी बचाई थी जिन्हें दूसरे डॉक्टर में मृतक घोसित कर दिया था । 
अब एक बार  Doctor Strange अपनी कार ड्राइव करके कहीं जा रहे होते हैं और तभी उनके कार का एक्सीडेंट हो जाता है और इस एक्सीडेंट में उनके हाथ बुरी तरह से जख्मी हो जाता है और उनके हाथ की हड्डियां टूट जाती है लेकिन किसी किसी तरह से Doctor Strange की जिंदगी को बचा लिया जाता है लेकिन वह अब कभी भी ऑपरेशन नहीं कर पाएंगे । और जब डॉक्टर स्ट्रेंज को यह बात पता चलती है तो वह कहते हैं किसी भी कीमत पर मेरे हाथों को ठीक कर दो क्योंकि वह अपने काम से बहुत प्यार करते हैं। और किसी भी तरह से वह अपने हाथों को ठीक करके दोबारा से ऑपरेशन करना चाहते हैं । वह अपने हाथों के अंदर रोड भी डलवाते हैं लेकिन तभी भी उनके हाथों में शक्ति नहीं आती अब जो Doctor Strange के हाथों में पावर बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज करवा रहा होता है Doctor Strange उनसे पूछता है क्या तुमने कभी ऐसे केस को ठीक होते देखा है वह कहता है हां मेरा एक पेशेंट था जिसका पूरा शरीर पैरालाइज तो हो गया था वह हफ्ते में मेरे पास 3 दिन आता था और एक दिन मेरे पास आना बंद कर दिया।  मुझे लगा वह मर गया लेकिन एक दिन मैंने उसे सड़क पर देखा ।  डॉक्टर स्ट्रेंज बोलता है - चलते हुए वो कहता है की ऐसा हो ही नही सकता । फिर वो डॉक्टर बोलता है कि मैं उसकी फ़ाइल तुम्हारे पास ज़रूर लाऊंगा और तुम्हारे इस घमण्ड को तोरूँगा । इसके बाद यह दिखाते हैं कि डॉक्टर स्ट्रेंज अभी और भी अपना इलाज करवाना चाहते हैं लेकिन उसके पास अब इतने पैसे नहीं होते । क्योंकि जितना वह कमाता था उससे कई ज्यादा वह खर्च करता था । और इस बात से उसे फ्रस्ट्रेशन भी होती है । यहां पर उसकी एक गर्लफ्रेंड होती है जिसका नाम "क्रिस्टीन" होता है और वह उसकी हेल्प करना चाहती हैं लेकिन डॉक्टर स्ट्रेंज उससे भी अच्छे से बात नहीं करता और वह भी नाराज हो क्या वहां से चली जाती है । इसके बाद Doctor Strange उस आदमी से मिलने जाते हैं जिसके बारे में डॉक्टर ने बताया था जिसका पूरा शरीर पैरालाइज हो गया था और जब डॉक्टर स्ट्रेंज वहां पर जाते हैं तो वह देखते हैं कि वह आदमी बास्केटबॉल खेल रहा होता है । 
Doctor Strange उनसे बात करना चाहते हैं लेकिन वह आदमी उनसे बात करना नहीं चाहता ।  क्योंकि अपने इलाज के लिए हुआ उनके पास भी आया था । 
लेकिन डॉक्टर स्ट्रेंज की असिस्टेंस  ने उन्हें उनसे मिलने ही नहीं दिया Doctor Strange उनसे बोलता है कि जो तुम्हारी हालत थी उस हालत में कोई ठीक नहीं हो सकता लेकिन तुमने अपने आप को ठीक किया यह सब तुमने कैसे किया तभी Doctor Strange  उसे अपने हाथ दिखाते हैं वह कहते हैं जहां पर तुम कभी थे वहां पर आज मैं भी हूं और मैं ठीक होना चाहता हूं ।  इसके बाद वह आदमी उनके पास आता है और वह उन्हें बताता है मैं लगभग जिंदगी से हार गया था मेरे पास जीने की कोई वजह नहीं थी और इसके बाद में पहाड़ों में गया नेपाल काठमांडू और मैं वहां पर कोई गुरुओं से मिला और फिर मुझे मेरे गुरु मिल गए जिनकी वजह से मेरी आत्मा को शांति मिली और मेरे सारे गांव भर गए । वहां पर सीखने के लिए बहुत कुछ था लेकिन शायद मेरे अंदर समझने की शक्ति नहीं थी और  इसीलिए वापस मैं अपने घर आ गया जिस जगह की तुम्हें तलाश है उसका नाम है "कामताज" लेकिन इसकी कीमत बहुत भारी है । Doctor strange बोलते हैं कितनी कीमत चुकानी होगी । वह कहता है कि मैं पैसों की बात नहीं कर रहा और इसके बाद वह आदमी वहां से चला जाता है । और Doctor Strange भी अब काठमांडू पहुंच जाते हैं और जब वह वहां पर कामताज ढूंढ रहे होते हैं तभी वहां पर उन्हें एक आदमी मिलता है जिसका नाम "काल" होता है और काल उन्हें कामताज ले जाता है दरअसल कॉल खुद भी कामकाज में गुरु मां का शिष्य से होता है । और अब डॉक्टर स्ट्रेंज गुरु मां से मिलते हैं और गुरु मां से कहते हैं कि आपने जॉनथेन की रीड की हड्डी को ठीक कर दिया।  यह आपने कैसे किया ?  गुरु मां कहती है मैंने बस उसे यकीन दिलाया । Doctor Strange पूछते हैं कि उसका ना चल पाना उसका वहम था । वह कहती है डॉक्टर स्ट्रेंज से पूछती है जब तुम एक कटी हुई नस को जोड़ते हो तो वह नस तुम्हारी वजह से जुड़ती है या शरीर उसे खुद जोड़ता है ।  Doctor Strange बोलते हैं कि शरीर उसे खुद जोड़ता है दरअसल सेल्स उसे जोड़ते हैं । 
 गुरु मां कहती है कि अगर मैं कहूं हमारे शरीर में ऐसे बहुत सारे रास्ते हैं जिससे शरीर अपने आपको खुद ब खुद ठीक कर  सकता है ।  अब यहां पर Doctor Strange को लगता है कि यहां पर कोई  रिसर्च चल रही है जिससे यह शरीर को ठीक करने की नई टेक्निक को इजाद कर चुकी है । लेकिन तभी गुरु मां उसे बताती है मैं यह बता सकती हूं कि आत्मा शरीर को खुद-ब-खुद कैसे ठीक कर सकती है लेकिन Doctor Strange को गुरु मां की बात पर यकीन नहीं होता क्योंकि वह डॉक्टर है वह साइंस पर विश्वास करता है। dr. Strange  कहता है कि इस बहुत बड़े ब्रह्मांड में हम छोटे से कन की तरह है और मैं किसी आत्मा में विश्वास नहीं करता मैंने यहां पर आकर बहुत बड़ी गलती की है और मेरे पास जितने भी पैसे थे वह सब मैंने टिकट में बर्बाद कर दिए और तभी गुरु मां उसे एक पंच मारती है और जैसे ही वह पंच मारती है उसके शरीर से उसकी आत्मा कुछ पलों के लिए अलग हो जाती है और जब वह उसी आत्मा उसके शरीर में वापस आती है तब Doctor Strange बोलते हैं कि यह तुमने क्या किया तुमने मुझे जो चाय पिलाई थी उसमें कोई नशे की दवाई मिलाई थी ? और इसके बाद गुरु मां उसके दिमाग पर हाथ लगाती है और उसे पूरे ब्रह्मांड के ऐसे ऐसे एक्सपीरियंस होते हैं जिससे उसे गुरु मां की बात पर यकीन हो जाता है लेकिन गुरु मां कहती है इसे यहां से बाहर ले जाओ क्योंकि वह इसे नहीं सिखाना चाहती  लेकिन आप डॉक्टर स्ट्रेंज को यकीन हो गया गुरु मां जो सब कह रही थी वह सच है इसीलिए वह उनके दरवाजे से नहीं जाता ।  वह 5 घंटों तक वहीं बैठा रहता है और अब काल गुरु मां के पास आता है क्योंकि वह चाहता है कि वह डॉक्टर स्ट्रेंज को सिखाऐ ।  गुरु मां कहती है कि इसके अंदर जीत गुरूर और शोहरत की चाह और यह सब मैं पहले भी देख चुकी हूं । और फिर से मैं एक होनहार सीसी को सिखा कर दोबारा से खोना नहीं चाहती ।  कॉल कहता है कि यह तुम्हें काईसेलियस की याद दिलाता है काईसेलियस वह था जिसने वह पढ़ने चुराए थे और वह भी किसी वक्त गुरु मां का शिष्य था ।  और काल गुरु मां से यह भी कहता है अगर काईसेलियस उन पन्नों को समझ गया तो वह हम सब को बर्बाद कर देगा।  और शायद आने वाले समय में कामकाज को डॉक्टर स्ट्रेंज ऐसे शख्स की जरूरत होगी ।  और उसके बाद वह Doctor strange को अंदर ले आते है ।






वह इसे बताती है कि हम इन्हें मंत्र कहते हैं लेकिन तुम्हारे मॉडर्न ख्यालात को यह बात खटकती तो तुम इसे प्रोग्राम कह सकते हो। गुरु मां उसे बताती है कि हम ब्रह्मांड के अलग-अलग आयामों से उर्जा खींचते हैं अस्त्र-शस्त्र को आकार देते हैं मंत्रों को सिद्ध करते हैं और इस तरह से होता है चमत्कार और वहां पर ऊर्जा का एक चक्र बन जाता है । डॉक्टर स्ट्रेंज जो कुछ वक्त पहले अपने आपको सब कुछ समझाता था अब उसे समझ में आ गया है कि वह कुछ भी नहीं है दरअसल असली शक्तियां असली दुनिया असली जिंदगी कहीं और ही जिसके बारे में उसे जरा भी आभास नहीं था । लेकिन अब उसे गुरु मां हर एक बात पर यकीन है ।  वह हर उस बात पर यकीन करता है  जो वहां पर हो रही है । वह वहां पर प्राचीन किताबें भी पढ़ना शुरू करता है और जब काल सबको एनर्जी का चक्र बनाता सिखा रहा होता है तो डॉक्टर उस चक्र को बनाने में सक्षम नहीं होते । काल बोलता है कि ध्यान दो जिस जगह पर तुम जाना चाहते हो उस जगह को अपने मन में देखो लेकिन फिर भी डॉक्टर स्ट्रेंज यह नहीं कर पाते ।  तभी वहां पर गुरु मां आ जाती है गुरु मां सबको जाने के लिए कहती है और वहां पर अब गुरु मां और डॉक्टर स्ट्रेंज होते हैं । गुरु माउस अग्नि चक्र को बनाती है उस अग्नि चक्र के जरिए वे दोनों हिमालय यानी एवरेस्ट पर पहुंच जाते हैं । वहां पर बहुत ठंड होती है गुरु मां उसे बोलती है कि यहां पर कोई भी इंसान ज्यादा से ज्यादा आधे घंटे तक जिंदा रह सकती है और शायद तुम 2 मिनट तक उसके बाद वह वहां से चली जाती है और डॉक्टर स्ट्रेंज अब एवरेस्ट पर है कॉल भी वहां  पर आ जाता है और काल गुरु मां को बोलता है कि हमें उससे वापस लाना चाहिए नहीं तो वह मर जाएगा । गुरु मां कहती है कि हमें इंतजार करना चाहिए और चंद ही पलों बाद डॉक्टर स्ट्रेंज वहां पर आ जाते हैं । उसकी हालत बहुत खराब होती है लेकिन उसको समझ में आ जाता है  अग्नि चक्र को कैसे बनाया जाता है उसमें कितने ध्यान की जरूरत होती है और इसके साथ-साथ डॉक्टर स्ट्रेंज लाइब्रेरी की कई किताबें को पढ़ चुका है और जब  कोई लाइब्रेरियन के पास शरीर को आत्मा से अलग करने वाली किताब लेने जाता है तो वह कहता है तुम इसके लिए तैयार नहीं हो लेकिन डॉक्टर स्ट्रेंज जादू की शक्ति से उस किताब को चुरा लेता है  और रात को यह दिखाते हैं कि डॉक्टर स्ट्रेंज अपने बेड पर सोए हैं और उनकी आत्मा किताब पढ़ रही है । Doctor Strange बहुत जल्दी सब कुछ सीख रहे होते हैं क्योंकि उनका दिमाग बहुत तेज होता है इसके बाद जब वह गुरु मां के पास जाते हैं तो गुरु मां डॉक्टर स्ट्रेंज को बोलती है कि तुम बहुत तेजी से सब कुछ सीख रहे हो । तुम्हें एक सुरक्षित जगह की जरूरत है । और वह उसे शीशे के आयाम में ली जाती है ।  गुरु मां उसे बताती है कि यह जगह सुरक्षित है यहां पर तुम्हें कोई भी नहीं देख सकता लेकिन तुम सब कुछ देख सकते हो । 
और यहां पर जो तुम चाहोगे जैसा चाहोगे सब वैसा ही बनता जाएगा मतलब जो भी शीशे का आयाम बनाता पूरी दुनिया उसके हिसाब से चलती है । वह चाहे तो बड़ी बड़ी बिल्डिंग बना दे, वह चाहे तो पूरा आसमान उल्टा कर दे, वह डॉक्टर स्ट्रेंज को यह भी बताती है कि आईने की दुनिया का हमारी असली दुनिया पर कोई असर नहीं होता और आईने की दुनिया इस्तेमाल होता है निगरानी रखने के लिए, सिखाने के लिए और कभी-कभी खतरे रोकने के लिए । जैसा की कहानी की शुरुआत में होता है जब गुरु मां आईने की दुनिया में काईसेलियस को पकड़ने की कोशिश करती है ।  अब Dr Strange यहां पर चीजों को देख रहा है समझ रहा है सीख रहा है और धीरे-धीरे उसकी शक्तियां भी बढ़ रही है  और एक दिन वह लाइब्रेरी में जाता है और वहां लाइब्रेरियन नहीं होता है और डॉक्टर स्ट्रेंज उस किताब को पढ़ना शुरु करता है जिसके पन्ने का काईसेलियस ने चुराए थे  और जब वह उस किताब को पड़ता है तो उसमें एक चित्र होता है और ठीक वैसे ही चीज उसके सामने रखी होती है ।  वह वहां पर जाता है और उस चीज को उठाता है और अपने गले में पहन लेता है और इसके बाद वह उस रस्म को पढ़ना शुरू करता है जो किताब में लिखी होती है दरअसल इस रस्म में समय को नियंत्रित किया जा सकता है और उसके एक सेब होता है जिसको उसने थोड़ा खाया होता है ।  जब वह उस मंत्र को पड़ता है तो वह से पूरा का पूरा साबुत वैसे ही बन जाता है और उसके बाद जब वह चक्र को उल्टा घूम आता है तो सब अपने आप ही खत्म होना शुरू हो जाता है।  अब वह पन्नी को आगे पलटता है और यह वही पन्नी होते हैं जो की काईसेलियस चुरा के भागा है लेकिन जब वह समय के चक्र को उल्टा घूम आता है तो पन्ने वापस उस किताब में आ जाते हैं और उन पन्नों में डोरमानु का जिक्र होता है वो उन पन्नों को पढ़ ही रहा होता है तभी वहां पर काल और लाइब्रेरियन आ जाते हैं और वह डॉक्टर स्ट्रेंज को रोकते है । इसे तुम्हारी जान भी जा सकती थी अब यहां पर डॉक्टर स्ट्रेंज भी तभी जानना चाहते हैं कि आखिर ये लोग यहां पर करता क्या है ?  लाइब्रेरियन उसे बताता है कि हम लोग रहस्यमई दुनिया से अपनी दुनिया की  रक्षा करते हैं और आज से हजारों साल पहले आगामोतोजीनो ने इन  सारी जादुई शक्तियोँ को बनाया था ।  
गुरु मां उनकी वंशज है और वह उन्हें तीन दरवाजे भी दिखाता है और बताता है कि यह तीन पवित्र स्थल है जहां पर आज बड़े बड़े शहर बसते हैं वह बताता है कि एक दरवाजा लंदन जाता है दूसरा जाता है न्यूयॉर्क और तीसरा हांगकांग यह तीनों पवित्र स्थल इस पूरी दुनिया के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बनाते हैं और हमारी दुनिया की रक्षा करते हैं ।  और हम लोग इन पवित्र स्थलों की रक्षा करते हैं यही हमारा काम है । डॉक्टर स्ट्रेंज पूछता है की रक्षा करता है किससे वो दूसरी दुनिया के प्राणियों से Doctor Strange कहता है डोरमानू लाइब्रेरियन कहता है हां ।  डोरमानूं अंधेरे की दुनिया में रहता है समय से परे और वह अंतरिक्ष का विजेता है । उसके पास बहुत शक्तियां है और उसकी भूख बहुत ज्यादा है। वह एक ऐसा प्राणी है जो हर एक ब्राह्मण को अपने अंदर अपने अंधेरे की दुनिया में समा लेना चाहता है और पृथ्वी के जरिए उसकी भूख बहुत ज्यादा है और काईसेलियस ने जो पन्ने चुराए हैं उसने अंधेरी की दुनिया से शक्ति खींचने और डोरमानु से मिलने की रचना लिखी होती है।  डॉक्टर स्ट्रेंज कहते हैं ठीक है मैं यहां पर सिर्फ अपने हाथ ठीक करवाने आया हूं ना कि किसी रहस्यमई जंग का हिस्सा बनने के लिए तभी वहां पर लंदन के पवित्र द्वार पर खतरे की घंटी बजती है और दरवाजा खुलता है और वहां पर काईसेलियस आता है । दरअसल काईसेलियस  लंदन का पवित्र स्थल पूरी तरह से ध्वस्त  कर दिया होता है । दरअसल यह जो तीन पवित्र स्थल होते हैं जिनके दरवाजे यहां नेपाल में है अगर आप इन दरवाजों से अंदर जाओगे तो आप चंद ही पलों लंदन,  हांगकांग  या न्यूयॉर्क पहुंच जाओगे जो कि यहां से हजारों किलोमीटर दूर है और काईसेलियस लंदन के पवित्र स्थल  को इसलिए ध्वज करता है इसलिए नष्ट करता है ताकि वह धरती के सुरक्षा कवच को कमजोर कर सके क्योंकि उसने उन पन्नों से जो उसने यहां से चुराए थे डोरमानु ने संपर्क कर लिया होता है और वह अंधेरे की दुनिया से डोरमानु को यहां पर  लाना चाहता है जो कि समय से भी परे रहता है और उसके पास जो पन्नों में रस्म लिखी है उससे वह डोरमानु को यहां तक ला सकता है ।
अब काईसेलियस  अपनी शक्ति का इस्तेमाल करके उस जगह पर एक जोरदार ब्लास्ट करता है और जब ब्लास्ट होता है तो डॉक्टर स्ट्रेंज उस दरवाजे के अंदर चला जाता है जो न्यूयॉर्क की सड़कों पर खुलता है और डॉक्टर स्ट्रेंज न्यूज़ ऑफ़ पहुंच जाता है ।  वह देखता है कि वहां पर न्यूयॉर्क का पवित्र स्थल है और वह उनके अंदर जाता है और वह देखता है कि अंदर एक पोशाक है जो शीशे के अंदर पूरी तरह से बंद है और वह पोशाक डॉक्टर स्ट्रेंज को देखकर खेलना शुरू हो जाती है तभी वहां पर काईसेलियस अपने आदमियों के साथ आ जाता है क्योंकि वह इस पवित्र स्थल को खत्म करना चाहता है ताकि वह धरती की शक्ति को और भी कमजोर कर सकें। यहां पहुंचने के बाद Doctor strange और काईसेलियस के बीच एक हम आसान लड़ाई होती है । और इस लड़ाई के दौरान वह अलमीरा टूट जाता है जिसके अंदर वह पोशाक होती है जो डॉक्टर स्ट्रेंज को देखकर हिल रही होती है और वह काईसेलियस डॉक्टर स्ट्रेंज को मारने ही  वाला होता है तभी वह पोशाक काईसेलियस का हाथ पकड़ लेती है और इसके बाद भी वह पोशाक डॉक्टर स्ट्रेंज को कई बार बचाती है और काईसेलियस डॉक्टर strange को ऊपर से नीचे फेंक  देता है और फिर ये दिखाते हैं कि वह पोशाक उस तरफ जाती है जिस तरफ डॉक्टर स्ट्रेंज गिरे होते हैं और फिर चंद ही पलों में डॉक्टर स्ट्रेंज हवा में उड़ते हुए ऊपर आते हैं क्योंकि वह पोशाक डॉक्टर स्ट्रेंज के शरीर में होती है ।  
दरअसल यहां पर जब भी कोई अपनी शिक्षा पूरी कर लेता है तो उसे एक जादुई चीज मिलती है वह चीज खुद इंसान को चुनती है और इस पोशाक ने डॉक्टर स्ट्रेंज को चुना होता है।  इसी तरह से हर एक इंसान के पास जो भी यहां पर कुछ सीखता है उसके पास अपने अपने हथियार होते हैं और जब डॉक्टर स्ट्रेंज के पास उनकी पोशाक है जिससे उनकी शक्ति और भी बढ़ जाती है और कईसेलियस और doctor strange की लड़ाई में डॉक्टर स्ट्रेंज की जीत होती है और वह कैसे लिया उसको बंदी बना लेता है। काईसेलियस डॉक्टर strange  को बताता है कि अगर डोरमानु हमारी दुनिया में आएगा तो हम सब अमर हो जाएंगे यहां पर कोई भी नहीं मरेगा और गुरु मां भी ऐसे ही करती है वह रस्मों के जरिए अंधेरी दुनिया तक जाती है और वहां से शक्तियां खींचती है तभी वह हजारों साल से जिंदा है । 
अब जब  कईसेलियस यह सब उसे बता रहा होता है तभी वहां पर काईसेलियस का एक आदमी आ जाता है और वह दूर से डॉक्टर स्ट्रेंज पर अपना जादुई शस्त्र देता है जो उनके दिल पर लगता है और डॉक्टर स्ट्रेंज बुरी तरह से घायल हो जाते हैं लेकिन वह अग्नि चक्र बनाकर वहां से किसी तरह निकल जाते हैं और वह वहां से सीधा हॉस्पिटल जाते हैं और हॉस्पिटल पहुंचने के बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड क्रिस्टीन से मिलते हैं और वह उसे बोलते हैं कि जल्दी से मुझे ऑपरेशन थिएटर में ले चलो सिर्फ तुम और वह ऑपरेशन थिएटर में ले जाती है। Doctor Strange आप बेहोश हो चुके हैं और क्रिस्टीन उनका इलाज करती है और तभी यह दिखाते हैं की  डॉक्टर स्ट्रेंज के शरीर से उनकी आत्मा निकल जाती है लेकिन अभी भी वह जिंदा है लेकिन क्रिस्टिन यह देखकर हैरान हो जाती है Doctor Strange की आत्मा  क्रिस्टिंन को अपना इलाज करने के लिए गाइड करती है लेकिन तभी वहां पर काईसेलियस का एक आदमी आ जाता है डॉक्टर स्ट्रेंज  बोलते हैं कि मुझे जाना होगा बस तुम मुझे जिंदा रखना और इसके बाद डॉ स्ट्रेंज की आत्मा का और काईसेलियस के आदमी का आमना सामना होता है  लेकिन इस लड़ाई में काईसेलियस का आदमी जीत रहा होता है और वहां पर असल जिंदगी में डॉक्टर स्ट्रेंज की मौत हो रही होती है  तभी क्रिस्टिन डॉक्टर स्ट्रेंज  के शरीर को एक इलेक्ट्रिक शॉक देती है और जैसे ही कृषि इलेक्ट्रिक शॉक देती है डॉक्टर स्ट्रेंज की आत्मा को पावर मिलती है और जिसकी वजह से काईसेलियस का आदमी दूर जाकर गिरता है ।  
इसके बाद डॉक्टर स्ट्रेंज की आत्मा क्रिस्टीन को जाकर बोलती है कि मुझे एक बार फिर से शौक देना और वह ऐसे ही करती है और इस बार डॉक्टर स्ट्रेंज की आत्मा काईसेलियस के आदमी को मार देती है और Doctor Strange  का शरीर भी ठीक हो जाता है और उनकी आत्मा उनके शरीर के अंदर आ जाती है और इस तरह से डॉक्टर स्ट्रेंज की जिंदगी बच जाती है इसके बाद डॉक्टर स्ट्रेंज दोबारा से न्यूयॉर्क के पवित्र स्थल में जाते हैं और वहां पर उसको गुरु मां और काल मिलते हैं ।  गुरु मां कहती है कि अब तुम यहां के पवित्र स्थल के रक्षक हो । लेकिन डॉक्टर स्ट्रेंज इस जिम्मेदारी को नहीं लेना चाहता वह कहते है डॉक्टर हूँ मैं  और मैंने अभी-अभी एक आदमी को मारा है मैं किसी की जिंदगी नहीं लेना चाहता । गुरु मां कहती है कि तुम अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हो तुम हमेशा अपने बारे में सोचते हो ।  
doctor strange कहता है कि मुझे पता है कि आप की लंबी उम्र का राज क्या है ?
 आप अंधेरी की दुनिया से शक्ति लेती हो लेकिन गुरु मां उसकी इस बात का कोई जवाब नहीं देती  और वह वहां से चली जाती है और तभी वहां पर काईसेलियस अपने आदमियों के साथ आता है क्योंकि वह इस जगह को तबाह करना चाहता है  लेकिन इससे पहले कि वह इस दुनिया को तबाह कर देता क्योंकि आईने की दुनिया में जो भी नुकसान होता है इससे असल की दुनिया में कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन डॉक्टर स्ट्रेंज यह नहीं पता होता है कि काईसेलियस की शक्तियां अब बहुत बढ़ गई होती हैं । 
और वह पूरे आईने की दुनिया को कंट्रोल करता है  और अगर इन्हें इन्हें आईने की दुनिया में मार दिया तो सच में इनकी मौत हो जाएगी और अब वह इन दोनों को मारने के लिए अपने साथियों के साथ उनका पीछा करता है और जब वह इन्हें मारने वाला होता है वहां पर गुरु मां आ जाती है और गुरु में एक चक्र बनाती है और उस चक्र के अंदर काईसेलियस आईने की दुनिया की शक्तियों का इस्तेमाल नहीं कर पाता  लेकिन वह गुरु मां को यहां पर बहुत बुरी तरह से घायल कर देता है लेकिन तभी गुरु मां वहां पर अग्नि चक्र बनाती है और वहां से गुरु मां डॉक्टर स्ट्रेंज और काल बाहर निकल जाते हैं लेकिन गुरु मां बहुत बुरी तरह से जख्मी है इसीलिए उन्हें लेकर हॉस्पिटल जाते हैं गुरु मां के दिल की धड़कन लगभग बंद हो चुकी है लेकिन तभी डॉक्टर स्ट्रेंज अपनी बॉडी से अपनी आत्मा को बाहर निकालते हैं और वह देखते हैं गुरु मां की आत्मा  उनके शरीर को छोड़कर आगे जा रही है । 
वह गुरु मां के पास जाते हैं गुरु मां कहती है कि अब मेरा वक्त आ गया है और वह डॉक्टर स्ट्रेंज को यह भी बोलती है कि हमें कभी कभी  रूल्स तोड़ने पड़ते हैं और इसीलिए मैं अंधेरे की दुनिया से ताकत लेती हूं और शायद वक्त आने पर तुम्हें भी ऐसा करना पड़े और फिर गुरु मां की आत्मा वहां से गायब हो जाती है और अब गुरु मां इस दुनिया में नहीं रही । इसके बाद काल और डॉक्टर स्ट्रेंज हांगकांग के पवित्र स्थल मैं जाते हैं क्योंकि वह जानते हैं काईसेलियस उसे तबाह करने की कोशिश करेगा  और जब वह वहां पहुंचते हैं तो वह देखते हैं कि वहां पर वह जो उनका साथी लाइब्रेरियन होता है  वह मर चुका है और काईसेलियस और उसके साथी उस पवित्र स्थल को उस पूरी जगह को पूरी तरह से तबाह कर दिया है । लेकिन डॉक्टर स्ट्रेंज सब कुछ ठीक करने के लिए समय  के चक्र को उल्टा घूम आता है जिस तरह से उसने एक बार लाइब्रेरी में किया था और सब कुछ फ्री भारत होना शुरू हो जाता है और उनका दोस्त लाइब्रेरियन जो मर चुका होता है वह भी जिंदा हो जाता है और साथ ही साथ यहां पर यह भी दिखाया जाता है कि काली दुनिया यानी की डोरमानु की दुनिया का रास्ता हमारी दुनिया की तरफ खुल चुका है और वह अब हमारी दुनिया पर अपना कब्जा करने वाला है  और इसी दौरान अब काईसेलियस इन तीनों पर हमला करता है और डॉक्टर स्ट्रेंज गिर जाता है और उसकी वह आंखें जो उसने अपने गले में ताबीज की तरह पहनी होती है जिस पर वह पूरे समय को कंट्रोल करता है वह जमीन पर लगती है और वहां पर पूरा समय थम जाता है इसके बाद थे डॉक्टर स्ट्रेंज उस तरफ जाता है जहां पर डोरमानु है यानी कि वह काली दुनिया के अंदर प्रवेश करता है। काईसेलियस  कहता है कि डॉक्टर स्ट्रेंज ने अपने आपको डोरमानु के हवाले कर दिया और इसके बाद यह दिखाया जाता है कि डॉक्टर स्ट्रेंज डोरमानु के पास पहुंच जाते हैं और डोरमानु उसे मार देता है लेकिन तभी वह समय दोबारा शुरू होता है।  दरअसल यहां पर Doctor Strange समय का एक रूप बना लिया है जो बार-बार रिपीट हो रहा है और वह ऐसा इसीलिए कर पाता है क्योंकि उसके गले में वह आंख होती है वह उससे समय को एक चक्र में बांध देता है जिससे वह बार-बार रिपीट हो रहा होता है और डोर मानूं डॉक्टर स्ट्रेंज को कई बार मारता है । 
Doctor Strange डोर मानो को बोलता है कि मैं इस समय के चक्र को तभी तो लूंगा जब तुम मेरी बात मानोगे ।  क्योंकि यहां पर यह दोनों इस समय के रूप में फंस चुके हैं यहां से समय ना आगे बढ़ता है ना पीछे जाता है और डोर मानो इस भंवर में फंस गया है ।  
दूर मानो उसकी बात मानने से इंकार कर देता है लेकिन बाद में दौड़ मानु बहुत परेशान हो जाता है उसके बाद बोलता है कि मैं तुम्हारी बात मानने के लिए तैयार हूं डॉक्टर स्ट्रेंज बोलता है कि तुम्हें धरती से हमेशा के लिए दूर जाना होगा और काईसेलियस और उसके साथियों को अपने साथ ले जाना होगा ।  और इसके बाद डॉक्टर स्ट्रेंज वापस आ जाता है और काईसेलियस और उसके जितने भी साथी होते हैं वह सब के सब डोरमानु कि दुनिया में उसके साथ धरती से बहुत दूर चले जाते हैं और इस तरह से बुराई का अंत होता है और सच्चाई की जीत होती है  लेकिन काल बोलता है हमने कुदरत के नियम तो रहे हैं जिस तरह से गुरु माँ ने तोरे थे और अब मैं इस रास्ते पर नहीं चलूंगा और वह उन्हें छोड़कर वहां से निकल जाते हैं और अंत में यह दिखाते हैं कि डॉक्टर स्ट्रेंज वह आंख जो अपने गले में पहनी होती है जिससे वह समय को कंट्रोल करता है वह उसे अपनी उसी जगह पर रख देता है जहां से उसने उसे लिया होता है और वहां पर जो लाइब्रेरियन होता है वो डॉक्टर स्ट्रेंज को बोलता है की गुरु मां की मौत की खबर अब पूरे ब्रह्मांड में फैल चुकी होगी और अब हमें और भी सतर्क रहना पड़ेगा । पृथ्वी पर किसी का भी हमला हो सकता है डॉक्टर स्ट्रेंज बोलते हैं हम तैयार हैं ।
 और कहानी यहीं पर खत्म होती है

तो कैसी लगी आपको ये कहानी हमें कमेंट कर के ज़रूर बताये  :------